Problem Solver
Hindi:
जेसी समस्या वैसा समाधान
1) सुबह ब्रम्हमुहूर्त मे पहले अनुलोम विलोम प्राणायाम का अभ्यास साधक स्फटिक माला से
“ॐ नमो नारायणाय” मंत्र की 1 माला करे तो कुछ हो दिनों मे मन को अमोध शांति की प्राप्ति होती है। इस मे साधक का मुख पूर्व दिशा की तरफ रहे। साधक किसी भी वस्त्रों का प्रयोग कर सकता है। साधक को यह प्रयोग सूर्योदय से पूर्व ही सम्प्पन कर लेना चाहिए।
2) सूर्योदय के समय व्यक्ति सूर्य को जल का अर्ध्य देते समय “ ॐ घृणीं सूर्य आदित्य श्रीं” मंत्र का जाप करते हुए अर्ध्य दे तो धन सबंधित समस्याओ का समाधान प्राप्त होता है।
3) तुलसी तथा अन्य वृक्षों मे सुबह के समय पानी डालते हुए, “ विष्णु पत्नी नमो नमः ” का जाप करते हुवे पानी डाला जाए तो घर का यश तथा वैभव बना रहता है।
4) सुबह के समय नाश्ता या कुछ खाने से पहले अगर किसी गाय को “ ॐ महागौरे आरोग्य देहि देहि नमः ” का जाप करते हुए कुछ खिला कर खाया जाए तो घर से रोग दूर रहते है तथा आरोग्य की प्राप्ति होती है।
5) सुबह काम के लिए घर से बाहर निकलने से पहले अगर व्यक्ति “ दूं सर्व दुर्गति नाशय दुर्गाभ्यो नमः ” का इक्कीस बार उच्चारण कर के जाए तो विघ्न नहीं आते है।
6) शाम के समय एक दिया और पानी का ग्लास पूजा स्थल या फिर जहा पर पिने का पानी रखा गया है उसके आस पास मे “ सर्व पितृभ्यो नमः प्रेत मोक्ष प्रदोम्भवः ” का मन ही मन 3 बार उच्चारण कर रखा जाए और उसके बाद जब दिया बुझ जाए तब वह पानी किसी वृक्ष मे अर्पण कर दिया जाए। यह प्रक्रिया करने से पितृ कृपा बनी रहती है तथा समस्त पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।
7) रात को सोने से पहले 11 बार निम्न मंत्र का उच्चारण कर सोने पर स्वप्न मे भय नहीं रहता तथा सुख पूर्वक नींद होती है। “ अंजनीगर्भसम्भूताय कपिन्द्रोसचीवोत्तम् रामप्रिय नमस्तुभ्यं हनुमंत रक्ष सर्वदा। अपनी कुण्डली का विश्लेषण करवाने के लिए आज ही सम्पर्क करें ज्योतिषाचार्य भागयराज जी से https://astrobhagyarajgupt.org/
English:
1) In the morning Brahmamuhurta, if a seeker practices Anulom Vilom Pranayama and chants "Om Namo Narayanaya" 108 times (1 mala) with a Sphatik mala facing East and completing the practice before sunrise using any clothes, they attain immense peace of mind within a few days.
2) At sunrise, if a person offers water (Arghya) to the Sun while chanting "Om Ghrinim Surya Aditya Shrim", they find solutions to wealth-related problems.
3) If water is offered to Tulsi and other trees in the morning while chanting "Vishnu Patni Namo Namah", the fame and prosperity of the house are maintained.
4) In the morning, before having breakfast or eating anything, if something is fed to a cow while chanting "Om Mahagaure Arogya Dehi Dehi Namah", diseases stay away from the house, and health is attained.
5) If a person chants "Doom Sarva Durgati Nashaya Durgabhyo Namah" twenty-one times before leaving home for work in the morning, obstacles do not arise.
6) In the evening, a lamp and a glass of water should be placed near the worship area or where drinking water is kept, mentally chanting "Sarva Pitrabhyo Namah Preta Moksha Pradobhavah" three times; after the lamp extinguishes, that water should be offered to a tree. Performing this process ensures ancestral grace and freedom from all Pitra Doshas.
7) Chanting the following mantra 11 times before sleeping at night ensures freedom from fear in dreams and peaceful sleep: "Anjanigarbhasambhutaya Kapidro sachivottam Ramapriya Namastubhyam Hanumanta Raksha Sarvada."
To get your horoscope analyzed, contact Astrologer Bhagyaraj ji today at https://astrobhagyarajgupt.org/